राम चरित्तर अब मछलीशहर से नही लड़ पायेगे चुनाव ?
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_2686.html
जौनपुर जिले के मछलीशहर सुरक्षित संसदीय पर भाजपा प्रत्यासी रामचरित्तर निषाद का अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र को दिल्ली के गोकुलधाम तहसील के एसडीएम ने आज निरस्त कर दिया है। राम चरित्तर निषाद मूल रूप से यूपी के बस्ती जिले के रहने वाले है वे मल्लाह जाति के है यूपी में ये जाति पिछड़ी जाति में आती। राम चरित्तर दिल्ली में अपना कारोबार करते है वहाँ पर इस जाति को अनुसूचित में रखा गया है। वे वहाँ से जाति प्रमाण पत्र हासिल करके सुरक्षित सीट पर चुनाव लड़ रहे थे।