सत्संग के बीच हुआ होली मिलन
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_2610.html
जौनपुर। श्रीनाथ योग प्रचार समिति बारीनाथ मठ के गुरू श्री योगी देवनाथ द्वारा कल सांय मंदिर परिसर में सत्संग/होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पंकज श्रीवास्तव, सलमान एण्ड गु्रप द्वारा होली मिलन गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर श्रीनाथ योग प्रचार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बिना गुरू के ज्ञान नहीं प्राप्त होता। ईश्वर से भी बड़ा स्थान गुरू का होता है। होली मिलन कार्यक्रम से एक दूसरे सम्प्रदाय में आपसी भाईचारा बढ़ता है। इस मौके पर, लोकसभा सदर के भाजपा प्रत्याशी केपी सिंह, कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव, डा0 पी0सी0 विश्वकर्मा, टी0डी0कालेज के प्राचार्य डा0 यू0पी0 सिंह ने अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर सैकड़ो महिला पुरूष व भक्तगण उपस्थित रहे। योग गुरू देवनाथ ने भक्तों को आर्शीवचन दिया तथा होली के बारे में विस्तार से जानकारी दी।