रेप केश में धनंजय को नही मिली जमानत समर्थक मायूस
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_26.html
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद जौनपुर जिले के बीएसपी सांसद धनंजय सिंह को रेप काण्ड में जमानत नही मिली पटियाला हाउस कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी ठुकरा दिया है। सांसद का जमानत ख़ारिज होने से उनके शुभचिंतको में मायूसी लौट आई है। धनंजय सिंह को 22 मार्च को नौकरानी हत्याकांड में उन्हें जमानत मिली थी तो उनके समर्थको में ख़ुशी की लहर दौड़ गई थी।