भोजपुरी सितारा ज़मी पर , शुरू किया अपना चुनाव प्रचार
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_24.html
जौनपुर। भोजपुरी फ़िल्म जगत का सितारा रवि किशन आज जौनपुर की सरज़मी पर उतरकर अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। रवि आज सबसे पहले चुनाव में होने वाले खर्च के लिए भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा अपना एकाउन्ट खोला उसके कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहाँ पर अधिवक्ताओ से मिलकर कांग्रेस के पक्ष में वोट माँगा। उसके बाद बार के मिटिंग हाल में एक सभा भी किया। फ़िल्मी हीरो को अपने बीच पाकर जहाँ अधिवक्ता फीलगुड महसूस किया वही कचेहरी परिसर में मौजूद आम जनता को भी रवि किशन को पास से देखने और हाथ मिलाने का मौका मिला।
मालूम हो कि भोजपुरी फ़िल्म के सुपर स्टार रवि किशन को कांग्रेस ने जौनपुर संसदीय सीट पर अपना प्रत्यासी बनाया है। इस दरम्यान जिलाध्यक्ष लालजीत चौहान , जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिंह , कांग्रेसी नेता सुरेंद्र त्रिपाठी , दिनेश तिवारी समेत भारी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद रहे है।