टीडी महिला डिग्री काॅलेज के पुरानी बिल्डिंग में एक युवक ने किया आत्मदाह
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_21.html
जौनपुर के लाइनबाजार थानाक्षेत्र में एक युवक ने पत्नी से हुए विवाद के बाद आत्मदाह कर लिया। पत्नी ने पति को शराब पीने से मना किया था। इस बात को लेकर दोनो में अकसर लड़ाई हुआ करती थी। आज यह लड़ाई कुछ ज्यादा आगे बढ़ गई।
लाइनबाजार थाना इलाके में बंद पड़े टीडी महिला डिग्री काॅलेज के एक कमरे में जहांगीर अली नाम के एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया। वजह सिर्फ इतनी सी थी कि पत्नी सितारा ने उसे शराब पीने से मना किया था। जहांगीर अकसर शराब पीकर आता था, जिससे पति पत्नी में लड़ाई हुआ करती। पिछले चार दिनों से सितारा ने जहांगीर से इस बात की जिद कर ली थी कि वह शराब छोड़ दे। इसी बात को लेकर शुक्रवार की सुबह तकरार अधिक बढ़ गई। नाराज पति ने खुद को कमरे में बंद कर आत्मदाह कर लिया। चीख पुकार मची तो पुलिस वाले इकट्ठा हुए। सभी ने दरवाजा तोड़कर जहांगीर को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। सुचना देने पर दमकल कि गाडी भी देर से पहुची। समय रहते अगर बचाव किया जाता तो जहांगीर कि जान बचायी जा सकती थी
लाइनबाजार थाना इलाके में बंद पड़े टीडी महिला डिग्री काॅलेज के एक कमरे में जहांगीर अली नाम के एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया। वजह सिर्फ इतनी सी थी कि पत्नी सितारा ने उसे शराब पीने से मना किया था। जहांगीर अकसर शराब पीकर आता था, जिससे पति पत्नी में लड़ाई हुआ करती। पिछले चार दिनों से सितारा ने जहांगीर से इस बात की जिद कर ली थी कि वह शराब छोड़ दे। इसी बात को लेकर शुक्रवार की सुबह तकरार अधिक बढ़ गई। नाराज पति ने खुद को कमरे में बंद कर आत्मदाह कर लिया। चीख पुकार मची तो पुलिस वाले इकट्ठा हुए। सभी ने दरवाजा तोड़कर जहांगीर को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। सुचना देने पर दमकल कि गाडी भी देर से पहुची। समय रहते अगर बचाव किया जाता तो जहांगीर कि जान बचायी जा सकती थी