सात लाख अमर शहीदों किया जाएगा याद
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_1930.html
जौनपुर : लगभग साढ़े सात लाख अमर शहीदों को शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के बलिदान दिवस पर रविवार को याद किया जाएगा। योग गुरु स्वामी रामदेव के आध्यात्मिक एवं देश भक्त शिष्यों द्वारा एक साथ योग महोत्सव मनाकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
उक्त बातें पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान के प्रवक्ता अचल यादव के द्वारा टीडी कालेज में रविवार को होने वाले योग महोत्सव की तैयारी के दौरान प्रशिक्षकों की बैठक में कही।
योगाचार्य अमित आर्य ने बताया कि योग महोत्सव के दौरान एक ही दिन में आठ प्राणायाम, 12 आसनों, 12 व्यायाम, सूर्य नमस्कार, आयुर्वेद तथा ध्यान की बेसिक ट्रेनिंग निशुल्क सबको दी जाएगी। रक्तदान प्रभारी कमलेश योगी ने बताया कि इस बार भी शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए बीएचयू से वातानुकूलित बस का प्रबंधन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया है। महोत्सव में योगी भाई-बहनों द्वारा रक्तदान करके अमर शहीदों को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
भारत स्वाभिमान प्रभारी शशिभूषण ने बताया कि योग एक सम्पूर्ण चिकित्सा विज्ञान एवं वैज्ञानिक जीवन पद्धति है। योग कोई मजहब नहीं बल्कि यह अपने पुरखों का ज्ञान है। इसमें सम्पूर्ण समस्याओं का समाधान है। इस मौके पर रवि गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, धु्रवराज, चंद्रसेन, सिकंदर, राम कुमार, लाल बहादुर, मनीष, विनीत मौर्य आदि महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप देने में सक्रिय थे।