बर्बाद फसलों की किसानों को मिले मुआवजा
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_1915.html
जौनपुर : किसानों, मजदूरों व गरीबों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिया जाए।
आंदोलन कर रहे लोगों की प्रमुख मांगों में किसानों को चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए, न्याय पंचायत स्तर पर गेहूं क्रय केंद्र खोलने के साथ ही गन्ना व धान का बकाया भुगतान तत्काल दिया जाए, ओलावृष्टि से नष्ट फसलों का मुआवजा किसानों को दिया जाए, जंघई में रोडवेज स्टेशन का निर्माण हो, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी का दर्जा देते हुए मासिक मानदेय बीस हजार रुपये निर्धारित किया जाए। आर्थिक स्तर पर गरीबों का नाम बीपीएल सूची में दर्ज हो। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाए।
धरना-प्रदर्शन में शिव प्रताप सिंह बबलू, बाबूराम, राजबली यादव, शैलेष वर्मा, राम सनेही, शिवाकांत, बसंत लाल, मेवा लाल, विनोद दूबे, चंद्रबली, पुद्दन राम, चितबहाल, जगदीश, राम किशोर, विनोद मौर्य, सविता पटेल, किरन तिवारी, शिव देवी, लीलावती, सीता, लालती, प्रमिला आदि शामिल रहीं।