जौनपुर में खेली गई खून की होली , एक की मौत , कोतवाल और दो सिपाही लाइन हाजिर
https://www.shirazehind.com/2014/03/blog-post_18.html
जौनपुर। जिले के केराकत थाना क्षेत्र के कुसैला गांव में कल रात जमकर खून की होली खेली गई। इस गांव के दो जातियो के बीच हुई गोलीबारी एक की मौत हो गई कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गया है। इस खूनी संघर्ष की चिंगारी होलिका दहन से निकली थी। उधर इस मामले को पुलिस अधीक्षक ने गम्भीरता से लेते हुए वहाँ के कोतवाल और दो कास्टेबल को लाइन हाज़िर कर दिया है।
 |
फोटो मृतक शिवदत्त |
सोमवार को पूरा देश होली के जश्न में डूबा हुआ था लोग रंगो की होली खेल रहे थे और पुरानी दुश्मनी भुलाकर एक दूसरे को गले लगा रहे थे वही जौनपुर जिले के केराकत थाना क्षेत्र के कुसैला गांव में होलिका जलाने के विवाद में दो जातियो के बीच खून की होली खेली गई। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार रविवार की रात होलिका दहन के समय गांव के लोग फगुआ गीत के बीच होली खेल रहे थे इसी बीच शराब के नसे धुत एक युवक गाली गलौज करने लगा। पहले उसे लोगो ने समझाने का प्रयास किया तो वह मारपीट करने लगा। जिस पर विरोधी खेमे के लोग उसे जमकर पीट दिया। पिटाई के कारण उसके सिर में गम्भीर चोटे आई है। सोमवार को घायल पक्ष के पुरे शांति से होली का त्योहार मनाया। रात 7 व 8 बजे की बीच इन लोगो में बदले का शोला भड़क उठा। घायल युवक पक्ष के करीब तीन दर्ज लोग हथियारो से लैस होकर विरोधियो की बस्ती पर कहर बनकर टूट पड़े। महिलाये पुरुष बच्चे जो भी सामने उसे जमकर पीटा अपने बच्चो को बचाने के लिए सामने आये शिवदत्त राम के सीने पर गोली मार दिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई कई लोग घायल हो गये है। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया चारो तरफ चीख पुकार सुनाई दे रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी भारत सिंह यादव अपर पुलिस अधीक्षक रामजी यादव एडीएम राधेश्याम भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मोर्चा सभाल लिया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में केराकत के कोतवाल और दो सिपाहियो को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है और आरोपियो के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट गुण्डा एक्ट और रासुका लगाने की बात कही है।
Nice approach
जवाब देंहटाएं