छात्रा से छेड़छाड़, प्रभारी प्रधानाध्यापक की पिटाई

जौनपुर :सरपतहां क्षेत्र के एक गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल में सोमवार को 8वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक की जमकर पिटाई कर दी। घटना दोपहर 12 बजे की है। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने विद्यालय की छात्रा के साथ छेड़छाड़ किया। छात्रा ने तबियत खराब होने की बात कहकर प्रधानाध्यापक से पिंड छुड़ाना चाहा लेकिन हवस के मद में चूर उसके साथ अश्लील हरकत करता रहा। इसकी जानकारी छात्रा ने परिवार वालों को दिया तो वे आग बबूला हो गए। क्रोधित परिवार वाले ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंचे और प्रधानाध्यापक की जमकर पिटाई की। मामले की सूचना पर खंड शिक्षाधिकारी शिवशंकर मिश्र भी पहुंच गए। उन्हें ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक की करतूत बताई। लोग स्थानान्तरण पर अड़ गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानाध्यापक को बीआरसी से संबद्ध कर दिया गया। विद्यालय के पठन-पाठन की जिम्मेदारी एनपीआरसी रामप्यारे को सौंप दी गई है। चर्चा है कि प्रधानाध्यापक का इसी तरह कार्यो को लेकर दो बार तबादला हो चुका है।

Related

खबरें 1326981039634369269

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item