शहीद दिवस पर याद किये गये देश के शहीद-ए-आजम



जौनपुर। शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव के बलिदान दिवस पर रविवार को जनपद की तमाम संगठनों ने जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं इसके साथ ही उन बलिदानियों के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया। देखा गया जहां नगर के सब्जी मण्डी में स्थित भगत सिंह पार्क में लोगों ने श्रद्धांजलि सभा किया, वहीं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित प्रतिमा स्थल पर लोग जुटे।
देश के अमर शहीदों के शहीद दिवस पर रविवार को यूथ इन एक्शन के कार्यकर्ताओं ने शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि व संकल्प सभा करने के बाद जिला अस्पताल में एक्शन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। इसके पहले सभी कार्यकर्ता नगर के गूलरघाट स्थित जिला कार्यालय पर एकत्रित हुये जहां से जिला संयोजक मिथिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में सभी लोग सब्जी मण्डी स्थित भगत सिंह पार्क पहुंचे। यहां सर्वप्रथम सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया जिसके बाद आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया। इस मौके पर संकल्प लिया गया कि हम सभी प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व पर सामाजिक कार्य करेंगे तथा देश के युवाओं को जागरूक करेंगे। इस दौरान जिला संयोजक श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि गांव-गांव पहुंचकर लोगों को संस्था से जोड़ें। इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने की उन्होंने पुरजोर अपील किया। तत्पश्चात् सभी कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे जहां आयोजित रक्तदान शिविर में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिला संयोजक ने कहा कि सामाजिक व राष्ट्र हित के लिये एक्शन के सभी कार्यकर्ता सदैव डटे रहेंगे। इस मौके पर अनुज सिंह, रामसिंह, राजेन्द्र अग्रहरि, सुशील जायसवाल, अमित सिंह, विपिन सिंह, अमित जायसवाल, आशीष जायसवाल, राहुल सिंह रिंकू, अनूप सिंह, अजीत सिंह, अमित अग्रहरि, रवि अग्रहरि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Related

खबरें 8010216515801618163

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item