भारतीय नववर्ष पर संस्कार भारती का कार्यक्रम 5-6 अप्रैल को
https://www.shirazehind.com/2014/03/5-6.html
जौनपुर। रंगमंच व ललित कलाओं के लिये समर्पित ‘संस्कार भारती’ की जनपद इकाई के रजत जयंती वर्ष पर भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य पर नखास स्थित प्रतिमा विसर्जन घाट पर दो दिवसीय कार्यक्रम आगामी 5 व 6 अप्रैल को सुनिश्चित किया गया है। इसी को लेकर शास्त्रीनगर स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में बताया गया कि उपरोक्त तिथियों को शाम 6 से 10 बजे तक मनाया जायेगा। इसके पहले बैठक का शुभारम्भ ध्येय गीत व समापन वंदेमातरम् से हुआ। प्रथम दिन स्थानीय सहित मथुरा के कलाकारों द्वारा ब्रज की होली का मंचन होगा एवं दूसरे दिन अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार शेखर सेन द्वारा ऐतिहासिक नाट्य प्रस्तुति ‘कबीर’ का मंचन होगा। बैठक की अध्यक्षता रविन्द्रनथ व संचालन विष्णु कुमार एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर निखिलेश सिंह, सुजीत कुमार, राजकमल, प्रेम प्रकाश मिश्र, कमलेश जी, विवेक वरदान, अमित, ऋषि, राजेश किशोर, विजय प्रकाश मिश्र, ओम प्रकाश दूबे, शरद जायसवाल, डा. ज्योति दास आदि मौजूद रहे।