31 लाख रूपये डकार गई जौनपुर की एक महिला ग्राम प्रधान : डीएम
https://www.shirazehind.com/2014/03/31.html
जौनपुर, जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 ने मनरेगा समेत कई योजनाओ के 31लाख सात हजार रूपये गबन करने वाली महिला बरसठी ब्लाक के भगेरी ग्राम प्रधान साधना कनौजिया और ग्राम पंचायत अधिकारी कृष्ण मोहन तिवारी के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही करने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि श्रीमती साधना कनौजिया प्रधान ग्राम पंचायत भगेरी विकास खण्ड बरसठी के बिरुद्व शिकायती प्रार्थना पत्र की जाँच करायी गई तथा कार्यालय के पत्र संख्या 1659 दि0 21-6-2013 द्वारा एक सप्ताह में उत्तर/स्पष्टीकरण मांगा गया परन्तु आप द्वारा उत्तर प्रस्तुत नही किया गया। पुनः जिला गन्ना अधिकारी द्वारा जाच करायी गई जिसमें निम्न स्थिति पायी गई । वर्ष 2011-12 में दिलीप यादव के घर से पूरब से पक्की सडक तक 250 मीटर लम्बाई तथा 250 मी0 चैडाई बिना कोई कार्य कराये रु0 80,002/-का भुगतान कर दुरुपयोग /गबन किया गया है जबकि वर्ष 2010 में पूर्व प्रधान द्वारा उक्त कार्य कराया गया है । पी0डब्लू0डी0 से कमला प्रजापति के घर के पीछे लम्बाई100 मी0 चै0250मी0 बिना मरम्मत कराये 23664/-रु0 का गबन किया गया । इसी प्रकार विभिन्न कार्यो जैसे खउज्जा निर्माण,नाली निर्माण,सोक पिट निर्माण ,हैण्ड पम्प मरम्मत,व्यक्तिगत शौचालय आदि कार्यो में अनियमिताये कर कुल 317752/-रु0 का गबन किया गया । इस गबन में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कृष्ण मोहन तिवारी तथा ग्राम प्रधान संयुक्त रुप से दोषी है ।जिलाधिकारी ने बताया कि उ0 प्र0 पंचायतराज अधिनियम 1947 की धारा 95 (1)जी0 के अन्तर्गत खण्ड विकास अधिकारी बरसठी के माध्यम से नोटिस दी जा रही है । उपरोक्त के सम्बन्ध में आप अपना उत्तर/स्पष्टीकरण मय अभिलेखीय साक्ष्यों /गवाहों के साथ पत्र प्राप्ति के 21 दिन के भीतर प्रस्तुत करें । स्पष्टीकरण प्राप्त न होने अथवा सन्तोष जनक न पाये की दशा में आपके बिरुद्व अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए आप व्यक्तिगत उत्तरदायी होगी । जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र को कृष्ण मोहन तिवारी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के बिरुद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही तत्काल करने का निर्देश दिया ।