गोजए का हिन्दी नववर्ष का स्वागत एवं होली मिलन समारोह 30 मार्च को
https://www.shirazehind.com/2014/03/30.html
जौनपुर। गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन (गोजए) की बैठक रविवार को नगर के नखास स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई जहां सर्वसम्मत से निर्णय हुआ कि आगामी 30 मार्च दिन रविवार को सायं 5 बजे से हिन्दी नववर्ष आगमन को लेकर स्वागत एवं होली मिलन समारोह किया जायेगा। बैठक में अध्यक्ष डा. राम सिंगार शुक्ल ‘गदेला’ ने बताया कि उक्त समारोह नगर के विसर्जन घाट पर स्थित सदानन्द शिशु मंदिर के प्रांगण में होगा जहां जनपद सहित दूर-दराज से आने वाले तमाम कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी सुनिश्चित किया गया है। इसी क्रम में महामंत्री संजय अस्थाना ने बताया कि समारोह में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के अलावा तमाम गणमान्य हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। बैठक का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर संस्थापक रामजी जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, सूरज साहू, नौशाद अली, अजीत सोनी, दीपक चिटकारिया, कुमार कमलेश, राजेश मौर्य, महेन्द्र प्रजापति, संजय शुक्ल, महर्षि सेठ, वीरेन्द्र गुप्ता, दीपक गुप्ता, विनीत शुक्ल, मनीष मिश्रा मौजूद रहे।