पत्रकारिता की प्रायोगिक परीक्षा 23 मार्च को
https://www.shirazehind.com/2014/03/23_7670.html
जौनपुर। राजा श्री कृष्णादत्त स्नातकोत्तर महाविधालय जौनपुर के बीए प्रथम द्वितीय और तृतीय वर्ष की पत्रकारिता की प्रायोगिक परीक्षा 23 मार्च को होगी। परीक्षा बैच के अनुसार क्रमशः प्रथम वर्ष पहला बैच की सूबह आठ बजे से द्वितीय बैच सूबह 10 बजे एवं बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा दोपहर 12 बजें से तथा बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा दोपहर 2 बजे से होगी।