यूथ इन एक्शन का श्रद्धांजलि सभा व रक्तदान शिविर 23 को
https://www.shirazehind.com/2014/03/23_21.html
जौनपुर। शहीद दिवस पर श्रद्धाजंलि सभा एवं रक्तदान शिविर आयोजित करने को लेकर शुक्रवार को गूलरघाट स्थित कैम्प कार्यालय पर यूथ इन एक्शन की बैठक हुई। इस मौके पर एक्शन के जिला संयोजक मिथिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि 23 मार्च को शहीद दिवस पर कार्यकर्ता सब्जी मण्डी के भगत सिंह पार्क में स्थित अमर शहीद सरदार भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष प्रातः 9 बजे श्रद्धांजलि सभा आयोजित करके देश के सभी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके साथ 10 बजे जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर लगाकर जनहित के लिये रक्त का दान किया जायेगा। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर अमित सिंह, राजेन्द्र अग्रहरि, सुशील जायसवाल, प्रिंस सिंह, आलोक कुमार, डा. संजय पाण्डेय, रवि सिंह, आशीष जायसवाल सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।