23 मार्च को केजरीवाल बनारस से चुनाव लड़ने की करेंगे घोषणा : संजय सिंह
https://www.shirazehind.com/2014/03/23_18.html
जौनपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ 0 संजय सिंह ने आज जौनपुर के प्रत्यासी डॉ 0 केपी यादव के आवास पर पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि 23 मार्च को वाराणसी में आप की एक विशाल रैली होने जा रही है। इस रैली में जनता से बात करने के बाद केजरीवाल वाराणसी से चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा करेगे। संजय सिंह भाजपा और कांग्रेस के ऊपर प्रहार करते हुए कहा कि दोनों पार्टियो ने जितने भ्रष्ट्राचारी सभी को चुनाव लड़ने के टिकट थमा दिया है। जिस गुजरात को विकास का माडल पेश कर एक साल से मोदी की लहर देश में मिडिया के माध्यम से फैलाई जा रही है। उसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए जब केजरीवाल और पार्टी के नेता गुजरात गये तो उनके ऊपर हमला कराया गया गाड़िया तोड़ दी गई है। इस बाद भी केजरीवाल ने वहा वहा सच्ची तस्वीर जानने में सफल रहे। गुजरात में 800 से अधिक किसान आत्म हत्या कर चुके, बच्चे कुपोषण के शिकार है , स्कूल अस्पताल सब की हालत खस्ता है।