हादसों में वृद्ध की मौत, 12 जख्मी

जौनपुर : बक्शा क्षेत्र के ग्यारहवीं मील के समीप सोमवार की सुबह रोडवेज बस व ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं चंदवक क्षेत्र के रतनूपुर बाजार के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आकर वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बदलापुर के सरोखनपुर के समीप पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दस यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। चंदवक क्षेत्र के भैंसा गांव निवासी सरजू यादव (60) साइकिल से रतनूपुर बाजार जा रहे थे। बाजार से पहले परसादीपुर मोड़ पर पीछे से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने धक्का मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिर गए और ट्राली का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। बुरी तरह से कुचलने के कारण वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। बक्शा क्षेत्र ग्यारहवीं मील के पास जौनपुर से सुल्तानपुर जा रही रोडवेज बस सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। हादसे में रोडवेज बस चालक राधेश्याम यादव (45) घायल हो गया। वहीं अन्य यात्रियों को हल्की चोटे आई है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। केराकत के सुल्तानपुर के समीप नीलगाय से टकराकर राकेश कुमार निवासी लालगंज घायल हो गया। बदलापुर क्षेत्र के सरोखनपुर गांव के पास राम जानकी मोड़ पर शाम सात बजे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में अफसाना (18), फातिमा (32), नगीना (22), सफ्तार (60), असगर (60), सबीना (35), अजीत (17), आजाद (आठ), शीला (40), मोर्हरम अली (15) घायल हो गए। जबकि पांच अन्य लोगों को हल्की चोटें आई है। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर एकत्र हुए ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर पहुंचाया। बताया जाता है कि घायल सुल्तानपुर के चांदा निवासी हैं तथा बक्शा क्षेत्र के महमदपुर मड़इयां में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे।

Related

खबरें 3842394611442485386

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item