तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आटो रिक्शा चालकों ने सौंपा पत्रक
https://www.shirazehind.com/2014/01/blog-post_7343.html
जौनपुर। आटो रिक्शा चालकों ने अपनी प्रमुख समस्याओं को लेकर आज आटो रिक्शा चालक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अख्तर अली से मिलकर लिखित रूप से शिकायत किया और जिला व पुलिस प्रशासन से मिलकर समस्याओं का निदान कराने हेतु मांग किया। इसके पहले दीवानी न्यायालय के पीछे सभी चालक एकत्रित हुये जहां समिति के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता पुष्पलता श्रीवास्तव महिला प्रदेश अध्यक्ष एवं संचालन राजेन्द्र प्रसाद मौर्य ने किया। इस मौके पर चालकों की समस्याओं को सुनने के बाद श्री अली ने आश्वस्त किया कि हम जिला व पुलिस प्रशासन के अलावा शासन तक आपकी समस्याओं को पहुंचायेंगे। उन्होंने कहा कि पेट्रोल व डीजल का मूल्य आये दिन बढ़ता रहता है लेकिन प्रशासनिक रवैये से परेशान आटो चालकों का किराया नहीं बढ़ता है। चालकों ने मांग किया कि प्रशासन द्वारा अवैध वसूली बंद किया जाय। हमारा किराया तय कराया जाय। दीवानी व कलेक्टेªट में स्टैण्ड के लिये जगह आवण्टित किया जाय जिससे आवागमन में कोई अवरोध न उत्पन्न हो सके। इस अवसर पर राजमन यादव, लाल बहादुर यादव, दिवाकर यादव, मो. वकील शेख, आनन्द निषाद, राजेश यादव, आदर्श कुमार, विशाल कुमार, जय प्रकाश यादव, अजय वर्मा, संजय श्रीवास्तव सहित सैकड़ों चालक उपस्थित रहे।