छात्रवृत्ति नहीं मिली तो भुगतेंगे जिम्मेदार :डीएम

 जौनपुर: कालेज की गलती के कारण किसी छात्र की छात्रवृत्ति प्रतिपूर्ति नहीं मिली तो खैर नहीं। जिम्मेदार के वेतन से उसे धनराशि दिलाया जाएगा। उक्त बातें जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने गुरुवार को टीडी इंटर कालेज में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के प्रगति की समीक्षा के दौरान कही।
जिलाधिकारी ने बताया कि 20 जनवरी से पूर्व समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में आन लाइन आवेदन पत्र अग्रसारित करके भेजना आवश्यक है। आवेदन पत्र के साथ पासबुक की छायाप्रति लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बैंक छात्रों के शून्य बैलेन्स पर खाता खोलकर पासबुक शीघ्र उपलब्ध कराएं। किसी कारणवश बैंक प्रबन्धकों द्वारा पासबुक उपलब्ध कराने में असुविधा हो तो विद्यालयवार बैंक खाता की प्रमाणित प्रति विद्यालयों को उपलब्ध कराएं। किसी कालेज के गलती के कारण यदि किसी छात्र की छात्रवृत्ति प्रतिपूर्ति नहीं मिलेगी तो जिम्मेदार व्यक्ति के वेतन से उसे धनराशि दिलाया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने बताया कि प्रधानाचायरें द्वारा एक सप्ताह के भीतर इस आशय का लिखित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाय कि हमारे विद्यालय में लैपटाप के लिए कोई पात्र छात्र वंचित नहीं है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, डिप्टी कलेक्टर ऋतु सुहास, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शैलेश राय, प्राचार्य डा.उदय प्रताप सिंह, डा.लालजी त्रिपाठी, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, सुबास सिंह, अनिल उपाध्याय, अनिल सिंह सहित सभी प्राचार्य/प्रधानाचार्यउपस्थित रहे।

Related

खबरें 9142466740710861915

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item