नये शाल के जश्न में रौदी गई शाही किले की अस्मत

नये शाल के जश्न मनाने के चक्कर युवाओ ने जमकर जौनपुर की  ऐतिहासिक किले को  छति पहुंचायी। उधर पुरातत्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मूक दर्शक ही बने रहे। जब युवाओ के उत्पात करने के मामले पर अधिकारियो से बात किया गया तो वे सुरक्षा कर्मियो के कमी का रोना रोया।
जौनपुर जिले में स्थापित इस किले को फिरोज शाह तुगलंक ने सन 1359 में बनवाया था. आज यह किला पिकनिक स्पॉट हो गया है। सुबह मार्निग वाक के लिए शहरवासी यहाँ आते है उसके बाद शाम तक सैकड़ो लोग घूमने फिरने और पिकनिक मानाने आते है। त्योहार के दिन तो यहाँ मेले जैसा माहौल रहता है। आज नये शाल का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में युवाओ का भारी हुजूम उमड़ पड़ा था। इस भीड़ में शामिल कई अराजक तत्व किले के भीतर बने शाही हमाम के छत पर चढ़ कर कूद फान कर रहे थे। जिसके कारण इस पुरानी इमारत को काफी छति हुई है। जब इस मामले पर किले के प्रभारी ने सुरक्षा कर्मियो के कमी का रोना रोया

Related

खबरें 5294108619838992697

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item