ब्रिलिएण्ड माइण्ड क्लासेज का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2014/01/blog-post_4483.html
जौनपुर। ब्रिलिएण्ड माइण्ड क्लासेज का 8वां वार्षिकोत्सव एवं जौनपुर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह नगर के टीडी महिला महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ जहां मुख्य अतिथि टीडीपीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. राधेश्याम सिंह एवं विशिष्ट अतिथि व्यापारी नेता इन्द्रभान सिंह इन्दू, तेजस न्यूज एजेंसी के डायरेक्टर रामजी जायसवाल, दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेमशंकर मिश्र रहे जबकि अध्यक्षता टीडीपीजी कालेज के प्रबंधक अशोक सिंह ने किया। इस मौके पर प्रतियोगिता के प्रथम सम्सा रानी, द्वितीय ओम प्रकाश, तृतीय पंकज यादव सहित 22 अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ आप्सा तरन्नुम द्वारा मां सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात् प्रियंका व सिप्पी ने समूह गीत के माध्यम से स्वागत किया। इसी क्रम में उत्तराखण्ड में गत दिवस आये प्राकृतिक आपदा पर फ्रेंड्स डांस क्लासेज द्वारा समूह नृत्य के साथ अभिनय प्रस्तुत किया गया जिससे सभी की आंखें डबडबा गयीं। कार्यक्रम की अगली कड़ी में तिलकधारी महिला महाविद्यालय के बीए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को प्राचार्य डा. विश्राम यादव, प्रधानाचार्य सुबाष सिंह व वीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। अन्त में कार्यक्रम अध्यक्ष अशोक सिंह को जौनपुर गौरव सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील वर्मा ने किया जबकि लोगों के प्रति आभार क्लासेज के संचालक महफूज अली सिद्दीकी ने जताया। इस अवसर पर डा. राकेश सिंह, विनोद मिश्रा, सुधीर गुप्ता, मुन्ना सिंह, मोहन शुक्ला, जयशंकर प्रसाद, सरवर अली, नीरज, नसीम, अतुल, रागिनी, चंचल सिंह, जूही, शिवानी, शबा सहित सैकड़ों अभिभावक, छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।