जौनपुर की जनता ने चोर को दी तालिबानी सज़ा , चोर का काटा हाथ
https://www.shirazehind.com/2014/01/blog-post_4.html
अखिलेश सरकार में बेलगाम हो चुकी पुलिस से अजीज आकर जौनपुर की जनता ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए तांत्रिक बनकर घर में घुसे चोर को गांव वालो तालिबानी सजा दे डाली है। चोर को पकड़कर ग्रामीणो ने पूरी रात पीटा सुबह उसका बाया हाथ ही कलम कर उसे आज़ाद कर दिया । पुलिस ने चोर को जौनपुर हास्पिटल में भर्ती कराकर मामले की जाँच में जुट गई है।
जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र घम्मोपुर गांव में एक परिवार के बच्चो के शरीर से सफ़ेद दाग को झाड़ फूंक के सहारे ठीक करने का झासा देकर गबरू और उसके साथ 3 लोग घर में घुस गये। योजना के मुताबिक रात में पुंजा पाठ करके प्रसाद के रूप पूरे परिवार वालो को लड्डू खिलाया। लड्डू खाते ही सभी लोग अचेत होकर सो गये । इसके बाद चोरो ने घर में रखे कीमती समानो को समेटने लगे। इसी बीच एक बच्चा जाग गया। बच्चे ने शोर मचाया तो पुरे गांव के लोग एकत्रित होकर चोरो की पिटाई शुरू कर दिया इसी बीच तीन चोर तो भाग निकले गबरू फंस गया। ग्रामीणो ने पूरी रात पिटाई किया सुबह इसका बाया हाथ काटकर छोड़ दिया। थोड़ी दूर जाने पर किसी ग्रामीण ने इसकी हालत देखकर एबुलेंस 108 को फोन कर दिया। एम्बुलेंस इसे लेकर शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ केद्र ले गई तब कही जाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जिला अस्पताल पहुंचाने के बाद मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।
तालिबानी सजा पाया चोर ने कहा कि ग्रामीणो ने मेरी इस कदर पिटाई किया है कि मै मरने के बाद भी नही भूल पाउँगा।
जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र घम्मोपुर गांव में एक परिवार के बच्चो के शरीर से सफ़ेद दाग को झाड़ फूंक के सहारे ठीक करने का झासा देकर गबरू और उसके साथ 3 लोग घर में घुस गये। योजना के मुताबिक रात में पुंजा पाठ करके प्रसाद के रूप पूरे परिवार वालो को लड्डू खिलाया। लड्डू खाते ही सभी लोग अचेत होकर सो गये । इसके बाद चोरो ने घर में रखे कीमती समानो को समेटने लगे। इसी बीच एक बच्चा जाग गया। बच्चे ने शोर मचाया तो पुरे गांव के लोग एकत्रित होकर चोरो की पिटाई शुरू कर दिया इसी बीच तीन चोर तो भाग निकले गबरू फंस गया। ग्रामीणो ने पूरी रात पिटाई किया सुबह इसका बाया हाथ काटकर छोड़ दिया। थोड़ी दूर जाने पर किसी ग्रामीण ने इसकी हालत देखकर एबुलेंस 108 को फोन कर दिया। एम्बुलेंस इसे लेकर शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ केद्र ले गई तब कही जाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जिला अस्पताल पहुंचाने के बाद मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।
तालिबानी सजा पाया चोर ने कहा कि ग्रामीणो ने मेरी इस कदर पिटाई किया है कि मै मरने के बाद भी नही भूल पाउँगा।