यूपी के कूंग फू खिलाडि़यों ने कोलकाता में लहराया परचम

  जौनपुर। सावलिन कंूग फू एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के महासचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि कोलकाता के हाबड़ा के आरपीएफ रेलवे मैदान में बीते 27 से 29 दिसम्बर तक चली 11वीं राष्ट्रीय कूंग फू प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम के खिलाडि़यों ने अपना जलवा दिखाते हुये 5 स्वर्ण, 7 रजत एवं 5 कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में श्री कुमार के अलावा प्रशिक्षक प्रमोद कुमार जैसवारा ने क्रमशः जज एवं रेफरी की भूमिका निभायी। बताया गया कि संतोष, प्रियंका, अंजू, गुडि़या, सीमा ने स्वर्ण पदक, सविता, करूना, वंदना निरंकारी, अमित, गौरव, सतीश, संजय ने रजत पदक और कृष्ण कुमार, सुमन, जयहिन्द, ललित, अभिषेक गुप्ता ने कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही पवन, अजय, दीप नारायण, जितेन्द्र, अरूण, मनीष, धनंजय प्रतियोगिता में चैथे व पांचवें स्थान पर रहे। प्रशिक्षक श्री जैसवारा की अगुवाई में वापस लौटी टीम में शामिल खिलाडि़यों के आगमन पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

Related

खबरें 1708532340345841635

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item