न्याय मांगने से पहले स्वयं पारदर्शी बनना पड़ेगाः न्यायमूर्ति
https://www.shirazehind.com/2014/01/blog-post_2504.html
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष श्रीवास्तव ‘संतोषी बाबू’ की 8वीं पुण्यतिथि अधिवक्ता संघ के सभागार में श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी के रूप में मना जहां मुख्य अतिथि सुभाष चन्द्र अग्रवाल न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं विशिष्ट अतिथि जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार द्वितीय, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन के अलावा हरिशंकर सिंह उपाध्यक्ष बार कौंसिल उत्तर प्रदेश, उदय प्रताप सिंह अध्यक्ष कलेक्टेªट अधिवक्ता संघ रहे जबकि अध्यक्षता दीवानी बार के अध्यक्ष प्रेमशंकर मिश्र ने किया। समारोह की शुरूआत स्व. संतोषी बाबू के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् ‘आधुनिक परिवेश में न्यायिक पारदर्शिता की आवश्यकता’ विषयक गोष्ठी में वक्ताओं ने अपना व्यक्त किया। मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने कहा कि न्याय मांगने से पहले स्वयं पारदर्शी बनना पड़ेगा। अधिवक्ता एवं न्यायाधीश के बीच पारदर्शिता आवश्यक है। इसके अलावा विशिष्ट अतिथियों सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये संतोषी बाबू को याद किया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री अवधेश सिंह ने किया। इस अवसर पर कामरेड जय प्रकाश सिंह, बीडी सिंह, राजेश उपाध्याय, राजीव गुप्ता, डा. विमला सिंह, सुशीला श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, सुरेश मिश्र, सुशील वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक एवं स्व. संतोषी बाबू के पुत्र राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट ने सभी के प्रति आभार जताया।