कौशल विकास मिशन हर हुनर को काम देने की योजना हैः डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर कौशल विकास मिशन की हुई बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रमुख प्राथमिकता वाले कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना है जो हर हुनर को काम देने हेतु यह योजना है। जिले में 6868 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें 14-35 आयु वर्ग के 8वीं पास लोगों को कौशल विकास प्रशिक्षण के जरिये जीवन स्तर में सुधार एवं आय क्षमता में वृद्धि करना है। 8वीं पास या उससे कम पढ़े-लिखे लोगों हेतु भी प्रशिक्षण की व्यवस्था है। कमजोर एवं पिछड़े तबकों को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जाना है जिससे वह इस प्रशिक्षण के जरिये किसी भी क्षेत्र में शुरूआती स्तर की नौकरी प्राप्त कर सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रमों में महिलाओं, अल्पसंख्यक समुदाय तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को विशेष रूप से लक्षित किया गया है। इस कार्यक्रम में 34 क्षेत्रों से 283 से अधिक पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है। पंजीकरण, नामांकन और प्रशिक्षण पूर्णतया निःशुल्क है। योजना की वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन पंजीकरण जिले के 330 सहज जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से किया जा सकता है। पंजीकरण की प्रक्रिया 10 जनवरी से प्रारम्भ होगी तथा प्रशिक्षण 15 फरवरी से प्रारम्भ किया जायेगा। नामांकन के लिये पहचान पत्र, निवास, आयु, शैक्षिक प्रमाण पत्र (निर्धारित दस्तावेज मे से कोई भी), नामांकन के लिये वरीयता हेतु दस्तावेज- वीपीएल कार्ड नम्बर, आय प्रमाण पत्र, निर्माण श्रमिक पंजीकरण संख्या, बेरोजगारी भत्ता पंजीकरण संख्या, बैंक खाता विवरण प्रस्तुत करना होगा। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्टेªट वीके गुप्ता को निर्देशित किया कि अपने स्तर से यह सुनिश्चित करें कि सभी उपजिलाधिकारी अपने तहसीलों में 2 व 3 जनवरी तक बैठक कर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी एके सिंह को निर्देशित किया कि जिले के सभी ग्राम प्रधानों, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रचार-प्रसार हेतु सामग्री भी तत्काल उपलब्ध करायें। इस दौरान उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

Related

खबरें 7181959703721205472

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item