जेसीआई शाहगंज सिटी ने 450 गरीबों में बांटा कम्बल

 जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी की ओर से स्थानीय नगर के गांधीनगर (कलेक्टरगंज) में गुरूवार को गरीबों एवं असहायों मंे कम्बल वितरित किया गया। इसके पूर्व इन गरीबों को पहले चिंहित करके उन्हें टोकन दिया गया। तत्पश्चात् सामूहिक रूप से वितरण कार्य सम्पादित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश जायसवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शाहगंज एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष प्रेम नारायण जायसवाल मौजूद रहे। इस मौके पर अतिथियों ने जेसीआई शाहगंज सिटी के प्रयासों की सराहना करते हुये भविष्य में भी इसे निरन्तर चलायमान रखने के लिये प्रेरित किया। अध्याय अध्यक्ष जेसी कृष्णा जायसवाल ने बताया कि संस्था की ओर से कुल 450 लोगों को कम्बल वितरित किया गया। इस अवसर पर डा. राजकुमार मिश्रा, जेसी रमेश गुप्ता, सौरभ सेठ, चन्दन सेठ, अभिषेक अग्रहरि, दीपक जायसवाल, आलोक गुप्ता, सर्वेश अग्रहरि, मनोज पाण्डेय, सुधांशू श्रीवास्तव, दिवाकर मिश्रा, ज्ञान अग्रहरि, संदीप जायसवाल, देवी प्रसाद चैरसिया, संजय चैबे, हनुमान प्रसाद गुप्त, जेजे निर्भय जायसवाल, सुमित अग्रहरि, नितिन गुप्ता, शिखा जायसवाल, दिव्यांशु श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
    खुटहन संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बीरी समसुद्दीनपुर में समाजसेवी रहे स्व. देवेन्द्र श्रीवास्तव के पुत्र योगेश श्रीवास्तव जो कनाडा में रहते हैं एवं अभिषेक श्रीवास्तव जो लंदन में रहते हैं, के प्रतिनिधि साहब लाल राजभर द्वारा 350 गरीब बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित किया गया। इस मौके पर साहब लाल ने बताया कि विदेश में रहते हुये भी अपनी मिट्टी से कितना प्यार होता है, कोई इनसे सीखे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राम आसरे उपाध्याय, जितेन्द्र सिंह, अखिलेश मौर्य, लालचन्द्र यादव, शीला, संगीता, जलसा, मुन्नी देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

खबरें 699012913431841556

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item