
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं जिला पंचायत सदस्य पप्पू रघुवंशी की कर्मठता को देखते हुये पार्टी हाईकमान ने जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दिया जिसकी जानकारी होते ही रघुवंशी परिवार सहित उनके शुभचिंतकों व समर्थकों में हर्ष व्याप्त हो गया। मौजूदा समय में श्री रघुवंशी रामनगर ब्लाक से जिला पंचायत सदस्य हैं जिनकी लगन एवं कर्मठता को देखते हुये पार्टी ने यह फैसला लिया। मालूम हो कि श्री रघुवंशी के ज्येष्ठ भ्राता स्व. घनश्याम रघुवंशी भी जिला उपाध्यक्ष थे जिन्हें पार्टी ने दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिये टिकट दिया था लेकिन दुर्भाग्यवश टिकट कट गया था। सोमवार को पार्टी मुख्यालय से यह सूचना जिलाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों को भेज दी गयी।