अभाविप कार्यकर्ताओं ने चलाया गोमती स्वच्छता अभियान

जौनपुर। जनपद की प्राकृतिक धरोहरों में से एक आदि गोमती नदी में लगातार प्रदूषण का फैलाव हो रहा है जिसका प्रभाव यहां के लोगों पर बहुत पड़ रहा है। इसी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गोमती नदी को गंदगी से मुक्त कराने के लिये गोमती स्वच्छता अभियान चलाया। जिला संयोजक रमेश यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रातः साढ़े 10 बजे नगर के गूलर घाट पर एकत्रित कार्यकर्ताओं ने स्थित श्रीरामजानकी मंदिर के सामने स्थित घाट पर फैले पालीथिन, कूड़ा, नशे से सम्बन्धित सामानों को साफ करके अन्यत्र नदी से दूर फेंका। इसके साथ ही साबुन लगाकर कपड़े धोने व नहाने वालों को चेतावनी देते हुये बताया कि गोमती हमारी प्राकृतिक धरोहर व मां है, इसलिये इसे दूषित न करें। इसी क्रम में विभाग संयोजक विनीत शुक्ल ने कहा कि जौनपुर की सारी गंदगी गोमती नदी में ही प्रवाहित किया जा रहा है तथा पालिका के कर्मचारी सारे शहर की गंदगी नदी या उसके किनारे फेंक रहे हैं जिससे नदी में तेजी से प्रदूषण फैल रहा है। जिला संयोजक श्री यादव ने कहा कि गोमती नदी में सारी गंदगी फेंकी जाती है। यह सब जानते हुये भी जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। इस अवसर पर अंशुल तेजस्वी, स्वतंत्र सिंह, राहुल जायसवाल, अनुराग पाण्डेय, सुधांशू, अनिल सरोज, संजय, सतीश, राकेश, अर्जुन, अतुल, शिव प्रकाश, पंडित जी, नितेश सिंह, मनीष साहू सहित तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

Related

खबरें 3590391468353868947

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item