बच्चों के अंदर छिपी हुई है प्रतिभा : सुखदेव राजभर

 जौनपुर: सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा का विकास होता है। यह उनके अच्छे भविष्य होने में हितकर साबित होती है। इसलिए गुरु जनों का यह दायित्व बनता है कि विद्यालय के छात्रों के हित के लिए वार्षिकोत्सव के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम अवश्य कराएं। उक्त बातें रविवार को क्षेत्र के हरजूपुर गांव स्थित देवी प्रसाद इंटर कालेज के वार्षिकोत्सव में सुखदेव राजभर ने बतौर मुख्य अतिथि कही। विद्यालय की छात्रा ज्योती, पूजा, राधिनी, डिम्पल ने दीप दान नाटक प्रस्तुत किया। वहीं नन्दनी सिंह, जया सिंह, निधि पाठक, समीक्षा ने पर्यावरण पर नाटक प्रस्तुत कर वृक्षों के महत्व को दर्शाया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना से हुआ। विशिष्ट अतिथि अशोक सिंह, विद्या सागर सोनकर, संजय जायसवाल, प्रभावती पाल ने दीप प्रज्ज्वलित किया।
अध्यक्षता जगदीश राय तथा संचालन अवनींद्र तिवारी व कमलेश ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर केशरी सिंह, राजेश सिंह, डा.रमेश मौर्या, मैनेजर शुक्ला आदि उपस्थित रहे। अंत में प्रबंधक राम सिंह मौर्य व प्रधानाचार्य विरेंद्र मौर्य ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Related

खबरें 8177919139479728811

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item