इन्स्टीच्यूट आफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलाॅजी सेण्टर पर प्रशिक्षण शुरू
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_9153.html
जौनपुर। राजकीय प्रशिक्षण संस्थान नई दिल्ली द्वारा वित्तपोषित एवं सोसायटी फार इनफारमेशन टेक्नोलाॅजी डेवलपमेंट लखनऊ द्वारा संचालित निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया। यह कार्यक्रम खुटहन क्षेत्र के दौलतपुर गांव स्थित कमला प्रसाद मेमोरियल इन्स्टीच्यूट आफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलाॅजी सेण्टर पर हुआ जिसका उद्घाटन करते हुये जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जया दूबे ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिजनों के 60 छात्र/छात्राओं को संस्थान द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है। इसके तहत पीजीडीसीए, एडीसीए, डीसीए सहित कम्प्यूटर से जुड़े प्रशिक्षण समय की मांग है। इस अवसर पर इन्द्रबली मिश्रा, सुधाकर उपाध्याय, उमेन्द्र यादव, कृष्ण कुमार, पंकज शर्मा, विकास मिश्र, राजेश बिन्द सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वरिष्ठ समाजसेवी विश्राम प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के प्रबंधक इन्द्रमणि दूबे ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया।