देश को बदहाली से उबारना चाहते थे विवेकानंद

 जौनपुर : स्वामी विवेकानंद की 150 वीं जन्मशती पर रविवार को रामकृष्ण विवेकानंद भाव प्रचार आश्रम के तत्वाधान में जिला पंचायत सभागार में जिला स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि स्वामी सुजयानंद जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के 150 साल पूर्व के विचार आज भी समीचीन हैं। वह देश को दुर्दशा व बदहाली से उबारना चाहते थे।
स्वामी सुजयानंद ने बताया कि स्वामी जी ने 1897 में ही कहा था कि भारत आज से पचास साल बाद स्वतंत्र होगा और अधिकतम 100 वर्षो में दुनिया का शीर्षस्थ शक्ति बनेगा। उन्होंने देश से कुपोषण, गरीबी को दूर करने का युवाओं से आह्वान किया।
सम्मेलन में प्रमुख रूप से विशिष्ट अतिथि सुधीर राय, प्रेम प्रकाश सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, श्रीमती साधना, श्रीमती उषा सिंह आदि ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज सिंह तथा संचालन रवींद्र नारायण सिंह एडवोकेट ने किया।
इस मौके पर आयोजित भाषण व क्विज प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को आश्रम की ओर से पुरस्कृत किया गया।

Related

खबरें 5121551735268959292

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item