हैवान बना डाक्टर , एंबुलेंस से फिंकवा दिया कैंसर पीड़ित मरीज को

एटा। शहर में एक डाक्टर हैवान बन गया। उसने कैंसर के गंभीर रोगी और तीमारदार बनकर आई बहन की पिटाई की। मरीज को एंबुलेंस से फिंकवा दिया। इस दौरान 16 हजार रुपये का चूना लगा दिया। तीमारदारों ने हिसाब पूछा तो मरीज और तीमारदार दोनों को बुरी तरह मारा-पीटा। बुधवार रात 10.45 बजे जिला अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर अचानक एक निजी क्लीनिक की एंबुलेंस रुकती है। खिड़की खुली तो दो युवक एंबुलेंस से उतरे और कराहते मरीज को गेट पर पटक दिया। रोगी, साथ मौजूद बहन और उसके गाव के एक शख्स को इन युवकों ने खींच कर गाड़ी से बाहर कर दिया, जबरन दो सौ रुपये लिए और फर्राटा भरते हुये गाड़ी भाग गई। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि जिला अस्पताल के कर्मचारी कुछ समझ ही नहीं सके। जब तीमारदारों से पूछताछ की गई तो उन्होंने जो कुछ बताया उसे सुनकर शैतान की छवि सबके दिमाग में कोंधने लगी। दरअसल फर्रुखाबाद जिले के गाव सलेमपुर थाना क्षेत्र नवाबगंज निवासी राजेश्वर दयाल को ब्लड केंसर की शुरुआत है। उसकी बहन पटियाली गेट स्थिति एक डाक्टर के क्लीनिक पर रोगी को रात 10 बजे ले गई, जहा 16 हजार रुपये जमा करा लिये और दो-तीन इंजेक्शन देकर ड्रिप लगा दी। मगर मरीज अर्द्ध बेहोशी की हालत में आया और हालत बिगड़ने लगी तो डाक्टर ने हाथ खड़े कर दिये। दूसरी जगह ले जाने के लिये तीमारदारों ने खर्चा काटकर पैसा वापस करने को कहा तो कहा तो डाक्टर तैयार नहीं हुआ। क्लीनिक पर रहने वाले गुगरें ने मरीज और उसकी बहन की पिटाई कर दी। दोनों के गंभीर चोटें हैं। इस हैवान डाक्टर के शैतान गुर्गे जबरन रोगी और तीमारदार को एंबुलेंस में डालकर जिला अस्पताल पटक आए। शहर कोतवाली पुलिस संवेदनहीन बनी रही जबकि इस वाकया के जिला अस्पताल के कर्मचारी, चिकित्सक प्रत्यक्षदर्शी हैं।

Related

खबरें 7432608788663014596

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item