पुलिसकर्मियों के लिए जीवन रक्षक निधि की धनराशि जारी

लखनऊ । गंभीर बीमारियों से जूझ रहे प्रदेश के पुलिसकर्मियों के लिए जीवन रक्षक निधि के तहत धनराशि जारी कर दी गई है। इसके तहत पुलिसकर्मियों को एक करोड़ 79 लाख 90 हजार 484 रुपये प्रदान किए गए हैं।
जीवन रक्षक निधि के तहत पुलिसकर्मियों की मदद काफी अरसे से रुकी हुई थी। पुलिस मुख्यालय के एडीजी सूर्य कुमार शुक्ल ने अपने स्तर पर इसमें आने वाली अड़चनों को दूर कराया। मुख्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस निधि से 88 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को लाभान्वित कराया गया। इनमें सिविल पुलिस के साथ ही फायर सर्विस के पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इसके साथ ही चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए आवेदनों पर भी विचार किया गया है। नवंबर माह में शासन की ओर से सात आरक्षियों समेत बारह पुलिसकर्मियों को प्रतिपूर्ति की राशि उपलब्ध कराई गई जबकि विभागाध्यक्ष के स्तर पर आठ आवेदनों का निस्तारण किया गया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग में 1997 में गठित जीवन रक्षक निधि के लिए प्रति कर्मी प्रतिमाह पांच रुपये लिए जाते हैं। इस निधि से पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के परिजनों को उपचार के लिए धनराशि प्रदान की जाती है।

Related

खबरें 7807952912006317527

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item