अपहरण , फिरौती और हत्या करने का गैंग चलाती थी तहसीन बानो ?
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_823.html

बक्शा थाने की पुलिस ने आज केराकत थाना क्षेत्र के मनियरा गांव के निवासी एजाज अहमद की पत्नी तहसीन बानो को गैगेस्टर एक्ट की तहत उसके घर से ही गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने बताया कि यह महिला अपने साथियो के साथ मिलकर सिकरारा की रहने वाली हैप्पी मौर्या का अपहरण कर लिया था उसके बाद परिवार वालो से 6 लाख रूपये की फिरौती मांगी जा रही थी। फिरौती की रकम ना मिलने के कारण नैनीताल एक होटल उसकी हत्या कर दी गई थी। इस काण्ड में शामिल दो लोगो को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है यह महिला पुलिस को चकमा देकर फरार चल रही थी।