पीडि़त संजय प्रजापति व उषा मौर्या को पुलिस ने किया नजरबंद
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_7843.html
जौनपुर। सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जनपद आगमन को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन काफी मुश्तैद दिखा जो मुख्यमंत्री के जनपद से चले जाने के बाद ही राहत की सांस लिया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में कहीं से किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो, इसके लिये जिला पुलिस ने शक के आधार पर कई ऐसे लोगों को नजरबंद कर दिया जिनसे डर रही कि ये मुख्यमंत्री के सामने पहुंचकर अपनी समस्या सुना देंगे। दो ऐसे लोग नजरबंद किये गये जिनमें से एक पिछले कई वर्षों से जिला स्तर से लेकर उच्च स्तर तक अपनी पीड़ा सुनाने के लिये भटक रहा है जिसका नाम संजय प्रजापति निवासी शेषपुर थाना लाइन बाजार एवं दूसरा उषा मौर्या पत्नी राज बहादुर मौर्य निवासी मरदानपुर थाना शहर कोतवाली है जो बीते सोमवार को सूबे के कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव सहित उनके पुत्र लकी यादव के खिलाफ सैकड़ों महिलाओं के साथ मोर्चा खोल दिया था। उसका आरोप है कि मंत्री एवं उनके पुत्र लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटियां स्थित उसकी करोड़ों रूपये की जमीन पर फर्जी खतौनी के आधार पर कब्जा कर लिये हैं। बताया गया कि उषा को महिला थाना एवं संजय प्रजापति को पुलिस लाइन जबकि उषा के पति राज बहादुर को किसी अन्यत्र थाने में नजरबंद किया गया था जो मुख्यमंत्री सहित जनपद में आये तमाम मंत्रियों के चले जाने के बाद देर शाम को छोड़ा गया।