दूसरी शादी से नाराज पत्नी ने पति को बनाया नामर्द!

 पहली को छोड़कर दूसरी से दिल लगाना और ब्याह कर सौतन बनाना, एक युवक को महंगा पड़ा। दूसरी शादी से पहली पत्नी इतनी नाराज हुई कि उसने अपने पति को नामर्द ही बनाने की ठान ली। यह घटना कुशीनगर जिले के कसया थानाक्षेत्र के ग्राम कुड़वा के रहने वाले युवक के साथ हुई।
 यहां के खान टोले के रहने वाले फरमान नाम के युवक ने 21 नवम्बर को दूसरी शादी कर ली। उसकी पहली शादी देवरिया जिले के तरकुलवा थानाक्षेत्र के मदरापाली में हुई थी। फरमान की दूसरी शादी कुशीनगर जिले में ही हुई थी।
 पहली पत्नी उसकी दूसरी शादी की खबर सुनकर उससे नाराज चल रही थी। एक दिन रात में फरमान जब किसी से मोबाइल से बात कर रहा था तो उसे पहली पत्नी ने देख लिया। इसी बीच फरमान ने उससे पानी मांगा। उसकी पत्नी रसोई से पानी का गिलास तो नहीं, लेकिन एक चाकू लेकर आ गई। इससे पहले की फरमान को माजरा समझ में आता, उसने उसके प्राइवेट पार्ट पर चाक़ू से हमला कर उसे लहुलूहान कर दिया।
 प्राइवेट पार्ट पर चाकू का वार झेलने के बाद वह किसी तरह से वहां से जान बचाकर भागा। फरमान वहां से अपनी बहन के घर पहुंचा, जहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ। घटना के दूसरे दिन फरमान की बहन मदरापाली पहुंचकर सुलह समझौता कराने की कोशिश करने लगी। तो उसे भी मारपीट कर वहां से भगा दिया गया।

Related

खबरें 2546788726074071372

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item