ढाई सौ का मरीजों किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_7673.html
जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीएन रावत के दिशा निर्देशन एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डा. एके सिंह के नेतृत्व में सोमवार को जिला क्षय रोग चिकित्सालय (टीबी हास्पिटल) में एक दिवसीय निःशुल्क अस्थमा (दमा) रोग जांच शिविर का आयोजन हुआ जहां लगभग कर उन्हें दवा भी दिया गया। सिप्ला कम्पनी के बैनर तले आयोजित शिविर में डीटीओ डा. एके सिंह और फेफड़ा व छाती रोग विशेषज्ञ डा. अतुल श्रीवास्तव ने लगभग ढाई सौ मरीजों निःशुल्क परीक्षण कर उन्हें दवा देने के साथ उचित सलाह भी दिया। इस मौके पर डा. सिंह व डा. श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहा कि किसी भी बीमारी की आशंका होने पर तत्काल अपने नजदीकी सरकारी चिकित्सालय जायं और विशेषज्ञ से मिलकर उचित सलाह लेने के साथ ही उस पर हमल करें। इस दौरान श्वांस रोग के मरीजों की स्पाइरोमीटर मशीन द्वारा निःशुल्क जांच भी की गयी। इस अवसर पर अस्पताल से सम्बन्धित रणधीर यादव, विकास रस्तोगी, राम अधार, नवीन कुमार, अरूण सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।