दुष्कर्म के आरोप से घिरे सीओ का सीबीसीआइडी तबादला
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_7599.html
लखनऊ। दुष्कर्म में फंसे अमेठी के मुसाफिरखाना सीओ विपुल कुमार श्रीवास्तव का देर रात मामला खुलने पर सीबीसीआईडी लखनऊ के लिए तबादला कर दिया गया है। वहीं दुष्कर्म के बाद पीडिता को धमकाने वाले मुसाफिरखाना के थानेदार मनोज तिवारी व थाने में तैनात सिपाही अरुण तिवारी को एसपी अमेठी ने लाइन हाजिर कर दिया है। फिलहाल अभी तक मुसाफिरखाना सीओ व मुसाफिरखाना थानेदार की नई तैनाती नहीं की गई है। ज्ञातव्य है कि सोमवार को मुसाफिरखाना क्षेत्र में एक किशोरी ने सीओ मुसाफिरखाना विपुल कुमार श्रीवास्तव पर टेलीफोन कर बात करने व उसके बाद नौकरी व शादी का झासा देकर लखनऊ बुलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पहले तो पुलिस के आलाधिकारी मामले को झुठलाने में लगे रहे। लेकिन बात बढने पर एसपी हीरालाल की दखल पर जिले के महिला थाने में आरोपी सीओ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उधर मामला दर्ज होने के बाद देर रात सीओ विपुल कुमार का तबादला लखनउ सीबीसीआइडी के लिए कर दिया गया है। एसओ मुसाफिरखाना मनोज तिवारी व थाने के सिपाही अरूण तिवारी को पीड़िता पर धमकाने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसपी ने कहा कि कार्रवाई जाच प्रभावित न हो इसलिए की गई है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।फिलहाल पूरे मामले गंभीरता से देखा जा रहा है।