एसडीएम पर लगा दुष्कर्म का आरोप
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_6862.html
लखनऊ। अमेठी के मुसाफिरखाना के सीओ के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
होने का शोर थमने भी नहीं पाया कि एक और प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ
दुष्कर्म का संगीन आरोप लगा है। एटा की एक महिला ने फर्रुखाबाद एसडीएम सदर
राकेश पटेल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामला तूल पकड़ने पर एसपी ने
जाच के निर्देश दिए हैं।
यह महिला ने सप्ताह भर पहले ही अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची थी पर मामला प्रशासनिक अधिकारी से जुड़ा होने के कारण पुलिस उसे दबाए रही। शुक्रवार को मामला मीडिया में आने पर पुलिस भी सक्रिय हो गई
यह महिला ने सप्ताह भर पहले ही अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची थी पर मामला प्रशासनिक अधिकारी से जुड़ा होने के कारण पुलिस उसे दबाए रही। शुक्रवार को मामला मीडिया में आने पर पुलिस भी सक्रिय हो गई