यह पुलिस मैन है या वर्दी वाला गुंडा !
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_6622.html
पीडि़त लोगों से नोक-झोंक करता आरोपी सिपाही |
जौनपुर जिले के जाफराबाद पुलिस चौकी के एक सिपाही पर ऐसा घिनौना कृत्य करने का आरोप लगा है जिसे सुनकर आम आदमी क्या पुलिस भी थर्रा उठेगी। जमीनी विवाद के चलते इस कास्टेबल ने बाप बेटे को जमकर लठियाया ही साथ इस परिवार के गर्भवती बहू की इस कदर पिटा कि उसके पेट में पल रहा बच्चा दुनियां में आने से पहले ही चल बसा। इस सिपाही की क्रूरता यही समाप्त नही होती इसने पीड़ित परिवार से 10 हज़ार रूपये भी जबरदस्ती छीन लिया। चौकी से छूटने के बाद यह परिवार सपा के एक युवा नेता के साथ आज पुलिस कप्तान से अपना दुःख दर्द सुनाने पहुंचा तो आरोपी सिपाही यहाँ भीड़ गया। सिपाही ने भरी भीड़ के सामने कहा कि 10 हजार नही एक लाख रूपये लिया है। फ़िलहाल आज पुलिस आफिस को कोई अधिकारी मौजूद ना होने के कारण पीड़ित शिकायती प्रकोष्ठ में अपनी शिकायत दर्ज कराया है
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर (मलिक बहादुरपुर) निवासी कामता प्रसाद निषाद पुत्र सभाजीत निषाद ने पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत करते हुये कहा कि उसके पट्टीदार लालता प्रसाद के बीच आपसी सुलह से निर्माण कार्य करवाया जा रहा था जिसे स्थानीय पुलिस चैकी पर तैनात आरक्षी संजय यादव एवं चन्द्रशेखर सिंह द्वारा चैकी पर बुलाया गया जिस पर वह चैकी गया तो इधर वही दोनों आरक्षी प्रार्थी का टीनशेड तोड़वाकर उतरवा दिये। इतना ही नहीं, परिवार के सदस्य भोला निषाद को आरक्षी संजय ने मारपीट कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया तथा जेब में रखा 10 हजार रूपया निकाल दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आयी प्रार्थी की पत्नी बबीता निषाद के पेट में पल रहे 2 माह के गर्भ का पात हो गया। उसका चिकित्सकीय परीक्षण जिला अस्पताल में करवाया गया जिसका एनसीआर थाने में 18 नवम्बर को दर्ज हुआ किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद प्रार्थी के घर पर उक्त आरक्षी आये दिन धमकी देते हुये पैसे की मांग करते हैं। आरोप है कि 7 दिसम्बर को आरक्षी संजय यादव ने मुझे बुलाकर मारने-पीटने के बाद 4 हजार रूपये की मांग किया। बैंक में 1500-2000 रूपये होने की बात कहने पर आरक्षी ने मारते-पीटते हुये घर से पासबुक मंगवाने को कहा लेकिन शनिवार होने से समय बीतने पर 8 दिसम्बर तक चार हजार रूपया न देने पर दोनों सिपाहियों ने मारपीट दिया। उस दिन से आज तक आये दिन सिपाहियों द्वारा धमकी दिया जा रहा है।