अभाविप ने मनाया सामाजिक समता दिवस

जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 6 दिसम्बर को सामाजिक समता दिवस के रूप में मनाया जिसके उपलक्ष्य में नगर के टीडीपीजी कालेज के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि अशोक सिंह प्रबंधक ने कहा कि परिषद का कार्य छात्रों के बीच में सर्वस्पर्शी होता है। यह कार्यक्रम भी पूरे देश में परिषद के कार्यकर्ता इसी उद्देश्य को लेकर आयोजित करते जो अपने आपमें महत्वपूर्ण विषय है। विशिष्ट अतिथि डा. वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रधानाचार्य टीडी इण्टर कालेज ने कहा कि अम्बेडकर साहब ने सदैव ही समाज के उत्थान के लिये कार्य किया है। जिला प्रमुख डा. अजय दूबे ने कहा कि डा. अम्बेडकर के विचारों को आदर्श मानकर परिषद के कार्यकर्ता छात्रों एवं समाज के बीच में कार्य करते हैं। इस अवसर पर प्रबंधक डा. प्रमोद सिंह, जिला संयोजक रमेश यादव, प्रशांत उपाध्याय, उपाध्यक्ष डा. देवमणि दूबे, सच्चिदानन्द सिंह, अभिषेक, राहुल, स्वतंत्र सिंह, विजय पाण्डेय, शिवम्, विकेश सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. अजय दूबे एवं संचालन विभाग संयोजक विनीत शुक्ल ने किया।

Related

खबरें 8599502437218010177

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item