जौनपुर। एसपी हैप्पी गुप्तन ने सोमवार को खुटहन थाने का औचक निरीक्षण किया जहां सभी सम्बन्धित पत्रावलियों व स्थलों का बारीकी से जायजा लेने के साथ मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आरक्षी अधीक्षक के अचानक पहुंचने से कुछ समय तक के लिये तो थाने से लेकर बाहर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा लेकिन सब कुछ ठीक-ठाक बीत जाने के बाद क्षेत्रीय लोग तो नहीं लेकिन थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। इसके पहले आरक्षी अधीक्षक का वाहन अचानक थाना परिसर में पहुंचा जहां जानकारी होने पर सभी में अफरा-तफरी मच गयी। विभागीय सूत्रों की मानें तो इस दौरान कप्तान महोदय ने उपस्थिति पंजिका रजिस्टर, गैंगेस्टर फाइल, शस्त्रागार, भोजन घर सहित अन्य पत्रावलियों व सम्बन्धित स्थलों को देखा तथा इसके साथ ही सभी फाइलों को दुरूस्त रखने का निर्देश देते हुये सफाई व फरियादियों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी शाहगंज आनन्द कुमार, पेशकार जनार्दन गिरि, थानाध्यक्ष दिनेश मिश्र सहित अन्य उपनिरीक्षक, आरक्षी मौजूद रहे। बता दें कि बीते शनिवार को अपर आरक्षी अधीक्षक नगर डा. श्रीपति मिश्र ने भी इस थाने का औचक निरीक्षण किया था। 3 दिन के अंदर एएसपी के बाद एसपी के औचक निरीक्षण से लोगों मंे तरह-तरह की चर्चा हो रही है लेकिन लगातार निरीक्षण लोगों के समझ से परे है।