डक्टरो की लापरवाही , काल के गाल में समां गई महिला
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_6507.html
जौनपुर। शाहगंज सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के डक्टरो और स्टाफ नर्स की लापरवाही के चलते प्रसव पीड़ा से कराह रही एक महिला काल के गाल में समां गई। महिला की मौत से गुस्साए परिजनो ने जमकर हंगामा काटा। बवाल खबर सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज़मगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के लारपुर गांव के निवासी जनार्दन यादव की पत्नी माधुरी इन दिनों अपने माईके ताखा पूरब आयी थी । कल रात उसे प्रसव के लिए शाहगंज सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। देर रात उसकी हालत अचानक विगड़ गई जब तक परिवार वाले कही और ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई। परिजनो ने माधुरी के मौत का जिम्मेदार अस्पताल के डाक्टरो को बताते हुए कहा कि ड्यूटी पर तैनात डॉ एम के गुप्ता व नर्स रात को देखने नही आये
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज़मगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के लारपुर गांव के निवासी जनार्दन यादव की पत्नी माधुरी इन दिनों अपने माईके ताखा पूरब आयी थी । कल रात उसे प्रसव के लिए शाहगंज सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। देर रात उसकी हालत अचानक विगड़ गई जब तक परिवार वाले कही और ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई। परिजनो ने माधुरी के मौत का जिम्मेदार अस्पताल के डाक्टरो को बताते हुए कहा कि ड्यूटी पर तैनात डॉ एम के गुप्ता व नर्स रात को देखने नही आये