जौनपुर की महिला अधिकारियोका सराहनीय कदम , दो महिलाओ को करायी पिया मिलन

 जौनपुर की महिला अधिकारियो ने पति पत्नी की बीच मनमुटाव के चलते विखर चुके परिवारो को एक बार फिर से मिलाने का वीणा उठायी है। महीने भर के अथक प्रयास से आज दो महिलाओ को फिर से पिया से मिलवाने में कामयाबी हासिल किया है। इन जोड़ो ने आज डीएम की पत्नी व जिला प्रोबेशन अधिकारी रितु सुहास की अध्यक्षता में गठित आकांक्षा समिति की अन्य पदाधिकारियो के सामने एक फिर वर माला पहनी। इस पुनर विवाह को देखने और आशीर्वाद देने के लिए महिलाओ का भारी हुजूम उमड़ पड़ा था।  रितु सुहास ने बताया कि ऐसे पति पत्नियों को चिन्हित करके उन्हें समझा बूझकर फिर से एक करने जिम्मा आकांक्षा समिति ने उठायी है। आज तो मात्र दो जोड़ो को एक किया गया है। लेकिन मानवा अधिकार दिवस पर भारी संख्या में पति पत्नियों को एक करने का प्रयास है। 

Related

खबरें 7475566543646986927

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item