जौनपुर की महिला अधिकारियोका सराहनीय कदम , दो महिलाओ को करायी पिया मिलन
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_6406.html
जौनपुर की महिला अधिकारियो ने पति पत्नी की बीच मनमुटाव के चलते विखर चुके
परिवारो को एक बार फिर से मिलाने का वीणा उठायी है। महीने भर के अथक प्रयास
से आज दो महिलाओ को फिर से पिया से मिलवाने में कामयाबी हासिल किया है। इन
जोड़ो ने आज डीएम की पत्नी व जिला प्रोबेशन अधिकारी रितु सुहास की
अध्यक्षता में गठित आकांक्षा समिति की अन्य पदाधिकारियो के सामने एक फिर वर
माला पहनी। इस पुनर विवाह को देखने और आशीर्वाद देने के लिए महिलाओ का
भारी हुजूम उमड़ पड़ा था। रितु सुहास ने बताया कि ऐसे पति पत्नियों को
चिन्हित करके उन्हें समझा बूझकर फिर से एक करने जिम्मा आकांक्षा समिति ने
उठायी है। आज तो मात्र दो जोड़ो को एक किया गया है। लेकिन मानवा अधिकार दिवस
पर भारी संख्या में पति पत्नियों को एक करने का प्रयास है।