अमिताभ ठाकुर सहित नौ बने आइजी
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_6337.html
लखनऊ। जनहित याचिकाओं को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले 1992 बैच के
आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के साथ ही नौ आइजी पद पर प्रोन्नत किया गया
है। विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में 20 पदों के सापेक्ष 19
नाम शामिल किए गये थे। इनमें 1995 बैच के 13 और शेष पूर्ववर्ती बैच के थे।
कई अफसरों के प्रतिनियुक्ति पर होने की वजह से उनका प्रोफार्मा केंद्र सरकार को भेजा गया है, जबकि अनुमोदन के बाद नौ अफसरों को प्रोन्नत कर दिया गया है। गृह सचिव अमृत अभिजात द्वारा जारी की गई प्रोन्नति सूची में 1992 बैच के अमिताभ ठाकुर और 1995 बैच के अमरेन्द्र सिंह, मुथा अशोक जैन, लालजी शुक्ला, अखिलेश्वर राम मिश्रा, भोलानाथ सिंह, राजकुमार, रामकुमार व सुग्रीव गिरी को आइजी पद पर प्रोन्नत किया गया है। अमिताभ ठाकुर के बैच के अधिकांश अफसर पिछले साल ही आइजी पद पर प्रोन्नत हो गए थे। डीपीसी में प्रोन्नति को लेकर ठाकुर ने लंबी लड़ाई लड़ी और अंतत: उन्हें जीत मिली।
कई अफसरों के प्रतिनियुक्ति पर होने की वजह से उनका प्रोफार्मा केंद्र सरकार को भेजा गया है, जबकि अनुमोदन के बाद नौ अफसरों को प्रोन्नत कर दिया गया है। गृह सचिव अमृत अभिजात द्वारा जारी की गई प्रोन्नति सूची में 1992 बैच के अमिताभ ठाकुर और 1995 बैच के अमरेन्द्र सिंह, मुथा अशोक जैन, लालजी शुक्ला, अखिलेश्वर राम मिश्रा, भोलानाथ सिंह, राजकुमार, रामकुमार व सुग्रीव गिरी को आइजी पद पर प्रोन्नत किया गया है। अमिताभ ठाकुर के बैच के अधिकांश अफसर पिछले साल ही आइजी पद पर प्रोन्नत हो गए थे। डीपीसी में प्रोन्नति को लेकर ठाकुर ने लंबी लड़ाई लड़ी और अंतत: उन्हें जीत मिली।