विज्ञान संचारः स्क्रिप्टिंग, कैमरा, सम्पादन एवं फिल्म निर्माण विषयक कार्यशाला शुरू

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये कुलपति प्रो. सुन्दर लाल
  जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा संकाय भवन के कांफ्रेंस हाल में शनिवार को विज्ञान संचार- स्क्रिप्टिंग, कैमरा, सम्पादन एवं डाक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण विषयक कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसके उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि प्रख्यात विज्ञान फिल्मकार एम. रहमान ने कहा कि वैज्ञानिक सोच को लेकर निर्मित की जा रही फिल्में आज स्वस्थ समाज का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। फिल्म निर्माण से जुडे़ लोगों की यह जिम्मेदारी बनती है कि आम आदमी के मुद्दों को ध्यान में रखकर डाक्यूमेंट्री फिल्मों का निर्माण करे। कार्यशाला में नई दिल्ली की विज्ञान संचारक एवं डाक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता पूनम चैरसिया ने प्रतिभागियों से कहा कि विज्ञान संचार को केंद्रित कर पत्रकारिता के विद्यार्थी अपना कैरियर इस फील्ड में बना सकते हैं। अध्यक्षीय सम्बोधन में कुलपति प्रो. सुंदर लाल ने कहा कि तकनीकी ने विज्ञान विषयों पर फिल्म निर्माण की प्रक्रिया को सरल बना दिया है। विषय प्रवर्तन करते हुये डा. मनोज मिश्र ने कहा कि आज के समय विज्ञान डाक्यूमेंट्री फिल्मों के माध्यम से आम आदमी तक बेहतर तरीके से संवाद स्थापित हो रहा है। दूसरे सत्र में प्रशिक्षकों ने फिल्म निर्माण की बारीकियों पर चर्चा की। इसके पहले अतिथियों का स्वागत संकायाध्यक्ष डा. अजय प्रताप सिंह एवं डीएसडब्लू प्रो. रामजी लाल ने किया। कुलपति ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं पौधा भेंट किया। धन्यवाद ज्ञापन डा. दिग्विजय सिंह राठौर एवं संचालन डा. अवध बिहारी सिंह ने किया। इस अवसर पर डा. अविनाश पार्थिडकर, डा.ॉराम नारायण, डा. प्रदीप कुमार, डा. वीडी शर्मा, डा. राजेश शर्मा, डा. विवेक पाण्डेय, डा. सुनील कुमार, डा. आशुतोष सिंह, डा. रुश्दा आजमी, पंकज सिंह तमाम प्रतिभागी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related

खबरें 1180926141580319235

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item