ठण्ड से कापती गरीब दलित महिलाओ को तहसील कर्मियो ने भगाया

कड़के की ठण्ड शुरू  गई है सर्द मौसम  के कारण आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.। ऐसे में गरीब जनता ठण्ड में ठिठुरती दिखायी पड़ रही। अपनी जाने बचाने के लिए गरीब महिलाये कम्बल लेने  तहसील पहुँच रही है। लेकिन कम्बल वितरण में लगाये गये हल्का लेखपाल और कानून गो उन्हें डाटकर भगा दे रहा है। यह हालत तब है जब यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश भर के सभी तहसीलो को कम्बल बाटने के लिए पांच पांच लाख रूपये भेजने के साथ ही यह चेतावनी दिया है कि ठण्ड और भूख से यदि मौते हुई तो उस जिले के डीएम की खैर नही है।
 जौनपुर समेत पुरे पूर्वांचल को ठण्ड ने अपने आगोश में ले लिया है दोपहर तक पूरा जनपद कोहरे के चादर में लिपटा रहता है और रात 4 बजे शाम से ही शुरू हो जा रही है । इस हाड़ कपा देने वाली ठण्ड से हर वर्ग कापता दिखाई पड़ रहा है। ऐसी हालत में गरीबो को अपनी जान बचानी मुश्किल हो गया है। गरीब जनता सरकार द्वारा मिलने वाली कम्बल को लेने के लिए तहसील पहुँच रहे है। तहसील में कम्बल वितरण के लिए लगाये गये हल्का लेखपाल और कानून गो उन्हें डॉटकर भगा दे रहे है।
  जब इस बारे में तहसीलदार से बात किया गया तो उन्होंने अपने कर्मियो का बचाव करते हुए कहा कि कम्बल वितरण पुरे नियम कानून से हो रहा है।

Related

खबरें 744099306133413866

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item