बच कर रहना देशवासियों, घर में छिपे गद्दारों से।

डर नहीं लगता हमको यारों, दुश्मन के हथियारों से,
बच कर रहना देशवासियों, घर में छिपे गद्दारों से।

सरहद पर दुश्मन की, हम औकात बता सकते हैं,
शान हमारी बचा कर रखना, सत्ता के ठेकेदारों से।

भूल गया है पाकिस्तान, शायद 71 के अफसानों को,
सोच रहा फिर टकराने की, वो भारत के पहरेदारों से।

मानवता भारत की थाती, अपना समझा माफ़ किया,
सीखा दिया है हमें समय ने, कैसे निपटें मक्कारों से।

नाम शरीफ, गुंडों का राजा, परमाणु का रौब दिखाता,
अणु-परमाणु खेल रोज का,पूछ ले अपने सरदारों से।

कभी कहा था छोटा भाई, इज्जत बख्शी, मान दियाथा,
आँख उठाई भारत पर, पता पूछना दुनिया के अखबारों से।

Related

कविताकोश 730381036179149936

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item