जगदीशपट्टी का होगा स्वतंत्र फीडर

जौनपुर। जिला उद्योग बन्धु/ सीडा उद्योग बन्धु समिति की बैठक जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। उद्योग महाप्रबन्धक एचपी सिंह ने एजेण्डावार आख्या प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने सीडा सड़क मरम्मत के लिए सहायक अभियंता लो.नि.वि. राजेश वर्मा को 15 दिन के भीतर कार्य कराने का निर्देश दिया। सीडा में एटीएम भवन निर्माण, शाहगंज शुगर मिल से बड़ा गांव तथा बिलारमऊ से चिरैया मोड़ तक सड़क चैड़ीकरण के साथ सड़क मरम्मत कराने का निर्देश दिया। सतहरिया में सफाई के लिए पार्टटाइम मजदूरों से काम कराने का निर्देश प्रबन्धक सीडा को दिया। औद्योगिक स्थान जगदीशपट्टी जौनपुर में स्वतंत्र फीडर स्थापित करने के लिए उद्योग निदेशालय को 23.73 लाख रू0 का आगणन प्रेषित किया गया है। मोहम्मद शमीम अख्तर मो0 उमरपुर हरिबंधनपुर के प्रकरण पर पुनः जांच कराकर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। अधि0अभि0 विद्युत वी0के0सिंह को निर्देशित किया कि उद्यमियों को समय से विद्युत बिल उपलब्ध करायी जाय। इस कार्य में किसी प्रकार की निचले स्तर से शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। एसडीओ टेलीफोन को सतहरिया के टेलीफोन ठीक करने साथ केबल बदलने का भी निर्देश दिया। साथ ही टीडीएम को इन्टरनेट नेटवर्किंग समस्या का निदान एक सप्ताह में दूर कराने का निर्देश दिया।
        इस अवसर पर डीएफओ ए0के0सिंह,खादी ग्रामोद्योग अधिकारी लालता प्रसाद यादव, श्रम अधिकारी वीपी यादव, अधि0अभि0विद्युत ए0के0मिश्र, आर0डी0पौल, वी0के0सिंह, उद्यमी अनिल सिंह, अरविन्द सिंह, कैलाश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related

खबरें 609032767285282484

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item