फीस वृद्घि के विरोध में छात्रों ने किया हंगामा

जौनपुर: फीस वृद्धि के विरोध में एआईडीएसओ के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय में हंगामा किया। छात्रों ने मांगों को लेकर तीन सूत्रीय ज्ञापन कुलपति प्रो.सुंदर लाल को सौंपा। इस दौरान कुलपति ने नाराज छात्रों को सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
आक्रोशित छात्रों ने कहा कि पूर्वाचल विश्वविद्यालय में श्रेणी सुधार परीक्षा में फीस वृद्धि की गई है। यह गरीब व कमजोर छात्रों का हनन है। इसका लाभ सभी छात्रों को नहीं मिल पाएगा। कई कालेजों द्वारा की जा रही गलत तरीके से वसूली को तत्काल बंद कराया जाय। छात्रों ने कुलपति से छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए अनिवार्य शपथ पत्रों व अनुबंध प्रमाणपत्रों को कालेज स्तर पर बनवाने की मांग किया। जिससे तहसील का चक्कर न काटना पड़े। छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। छात्रों ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होगी तो संगठन इसके लिए बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा। छात्रों ने घंटों कुलपति गेट की सीढि़यों पर बैठकर फीस वृद्धि वापस लो के नारे लगाए।
इस मौके पर विकास मौर्य, दिलीप कुमार, हेमंत यादव, संतोष कुमार प्रजापति, राजकुमार मौर्या, अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।

Related

खबरें 4143729218174825073

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item